राउरकेला : हॉकी विश्व कप का 15वां संस्करण आज से ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में शुरू हो गया. भारत का पहला मुकाबला स्पेन से खेला गया. भारत ने स्पेन को 2-0 से हरा दिया. भारत के लिए अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह ने गोल किए. पूल डी में टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही दूसरा पायदान हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने इससे पहले वेल्स को 5-0 से हराया था. वह बेहतर गोल अंतर के कारण पहले स्थान पर है.
तीसरा क्वार्टर समाप्त, स्पेन के खिलाफ भारत 2-0 से आगे
भारत और स्पेन के बीच तीसरे क्वार्टर का खेल समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया तीसरे क्वार्टर के बाद 2-0 से आगे है.
दूसरा क्वार्टर समाप्त, स्पेन के खिलाफ भारत 2-0 से आगे
भारत और स्पेन के बीच दूसरे क्वार्टर का खेल समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया दूसरे क्वार्टर के बाद 2-0 से आगे है.
हार्दिक सिंह ने भारत के लिए किया दूसरा गोल
टीम इंडिया के लिए हार्दिक सिंह ने दूसरा गोल किया. उन्होंने को 26वें मिनट में यह गोल किया. टीम इंडिया मैच में अब 2-0 से आगे हो गई है.