नई दिल्ली : एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के क्रॉसओवर मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ. कलिंगा स्टेडियम में खेले गए पूल डी के मैच में निर्धारित समय समाप्त होने तक दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर थीं. उसके बाद मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट में पहुंचा. जहां न्यूजीलैंड ने भारत को 5-4 से हरा दिया. न्यूजीलैंड का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में 24 जनवरी को मौजूदा चैंपियन बेल्जियम से होगा. वहीं मेजबान भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गया.
ऐसा रहा पेनल्टी शूटआउट का रोमांच
भारत और न्यूजीलैंड ने 9-9 प्रयास किए. इसमें न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 4 में गोल दागे. पहला प्रयास : शूटआउट की शुरुआत भारतीय कप्तान हरमनप्रीत के गोल के साथ हुई. उसके बाद न्यूजीलैंड के निक वुड ने बराबरी का गोल दागा. राजकुमार पाल ने गोल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया. सीन फाइंडले ने स्कोर फिर 2-2 से बराबर कर दिया. अभिषेक गोल करने से चूक गए और हेडन फिलिप्स ने गोलकर मेहमान टीम को 3-2 से आगे ला दिया.
फिर पीआर श्रीजेश ने तीन बचाव करते हुए भारत को हार से बचाया. इस बीच, शमशेर स्कोर करने से चूके और सुखजीत ने गोल किया. पांच प्रयास के बाद स्कोर 3-3 की बराबरी पर था. ऐसे में शूटआउट जारी रहा. छठे प्रयास में वुड निक और हरमनप्रीत सिंह गोल करने से चूके. जबकि सातवें में सीन फाइंडले और राजकुमार पाल ने स्कोर किए. आठवें प्रयास में हेडन और सुखजीत गोल स्कोर नहीं कर सके. नौवें प्रयास में सैम लिन ने गोल दागा. शमशेर चूक गए.
गोलकीपर पीआर श्रीजेश शूटआउट के छठे प्रयास में चोटिल
शूटआउट के दौरान भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश चोटिल हो गए. उसके बाद कृष्ण बहादुर पाठक दो मौकों पर गोल रोकने में नाकाम रहे और भारत को मैच गंवाना पड़ा.
तीसरा क्वार्टरसमाप्त, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत 3-2 से आगे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे क्वार्टर का खेल समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया तीन क्वार्टर के बाद 3-2 से आगे है. उसके लिए ललित उपाध्याय ने पहला, सुखजीत सिंह ने दूसरा और वरुण कुमार ने तीसरा गोल किया. वहीं न्यूजीलैंड के लिए सैम लेन ने पहला और केन रसेल ने दूसरा गोल किया.
वरुण कुमार ने भारत के लिए किया तीसरा गोल
भारत को 40वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला. इस पर टीम इंडिया ने शानदार गोल कर दिया है. इस पेनल्टी कॉर्नर पर वरुण कुमार ने शानदार गोल कर दिया. टीम इंडिया मैच में अब 3-1 से आगे हो गई है.