बेंगलुरु : हॉकी इंडिया (Hockey India) ने केपटाउन में 16 जनवरी, 2023 से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. टीम में पूर्व कप्तान रानी रामपाल (Rani Rampal) ने वापसी की. बेल्जियम के खिलाफ एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग 2021/22 मैच के बाद पहली बार अनुभवी फारवर्ड रानी रामपाल टीम में वापस आई हैं.
वैष्णवी विठ्ठल फाल्के (Vaishnavi Vitthal Phalke) को टीम में जगह मिली है. उन्होंने मई में यूनिफर अंडर23 फाइव नेशंस टूर्नामेंट 2022 में भारतीय महिला जूनियर टीम का नेतृत्व किया था. वो सीनियर टीम में पहली बार भारत के लिए खलेंगी. भारत ने हाल ही में वालेंसिया में एफआईएच महिला राष्ट्र कप 2022 का उद्घाटन संस्करण जीता था. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैच और नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैच 16 से 28 जनवरी, 2023 के बीच खेलेगी.
गोलकीपर सविता पुनिया को फिर टीम की कप्तान बनाया गया है जबकि अनुभवी खिलाड़ी नवनीत कौर उपकप्तान हैं. सविता की कप्तानी में भारत ने साल 2022 के अंत में पहली बार आयोजित नेशन्स कप जीता था. हॉकी टीम के मुख्य कोच जेनेक शॉपमैन ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों के बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा. इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड दोनों के साथ खेलने से एशियाई खेलों के बारे में सीखने में मदद मिलेगी.
दुनिया के नंबर 1 टीम नीदरलैंड के खिलाफ खेलने से हमे अपनी कमजोरियां के बारे में पता चलेगा जिससे हम अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकेंगे. दक्षिण अफ्रीका में हमारे पास अधिक देर तक गेंद होने की संभावना है. हमारी टीम गेंद के कब्जे में लेने वाले क्षेत्रों में सुधार करने पर जोर दे रही है.