भुवनेश्वर : हार्दिक सिंह चोट के कारण हॉकी विश्व कप से बाहर हो गये हैं. उनकी जगह वैकल्पिक खिलाड़ी और मिडफील्डर राज कुमार पाल को टीम में शामिल किया गया है. भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, 'हमें रविवार को न्यूजीलैंड और उसके बाद के विश्व कप मैचों के लिए भारतीय टीम में हार्दिक सिंह की जगह राज कुमार पाल को लेने का फैसला करना पड़ा. हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे. उन्हें 19 जनवरी को वेल्स के खिलाफ भारत के तीसरे और अंतिम मैच में भी शामिल नहीं किया गया था.
पूल डी में दूसरे स्थान पर है भारत
भारत पूल डी में सात अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत ने दो मुकाबले जीते हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है. भारत को हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. ग्रुप डी की अंकतालिका में इंग्लैंड तीन में से दो मैच जीतकर सात प्वाइंट के साथ टॉप पर है. इंग्लैंड और भारत के बीच एक मैच ड्रॉ रहा है. वहीं भारत ने भी तीन में से दो मैच जीते हैं उसके प्वाइंट भी सात हैं.