नई दिल्ली:हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया. वंदना खेल जगत की एक मशहूर हॉकी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अब तक 250 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी हिस्सेदारी दी है. साथ ही वंदना पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक में हाई ट्रिक दर्ज किया है. साल 2020 में टॉप गोलकीपर होने के कारण वंदना कटारिया को पद्मश्री के लिए चुना गया.
बता दें, वंदना उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली हैं. उनका खेल का जीवन काफी ज्यादा संघर्ष भरा रहा है. साल 2013 में आयोजित महिला हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप में की टॉप गोल स्कोरर भी रह चुकी हैं. साल 2006 में उन्हें इंडियन जूनियर टीम के लिए चुना गया और साल 2010 में वह सीनियर नेशनल टीम की भागीदार बनीं. वहीं, साल 2013 में जर्मनी में आयोजित हुई जूनियर वर्ल्ड कप में उन्होंने कांस्य पदक भी जीता. कटारिया को पिछले साल उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ वीमेन एंपावरमेंट और चाइल्ड डेवलपमेंट का ब्रेन नंबर ब्रांड एम्बेसेडर बनाया था.