रांची:इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम की एक प्लेयर ऐसी भी है, जिसका घर आज तक एक अदद टीवी का मोहताज था. इस प्लेयर का नाम है संगीता कुमारी, जो झारखंड के सिमडेगा जिले के करंगागुड़ी गांव की रहने वाली है. बेहद कमजोर माली हालत वाले परिवार से आने वाली संगीता के घर में गुरुवार को हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने रांची से एक नया एलईडी टीवी भिजवाया है.
भारत की महिला हॉकी इस टीम में झारखंड की तीन खिलाड़ी निक्की प्रधान, सलीमा टेटे और संगीता कुमारी शामिल हैं. तीनों बेहद गरीब परिवारों से ताल्लुक रखती हैं और लंबे संघर्ष एवं कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई है. इनमें से निक्की प्रधान और सलीमा टेटे पिछले साल ओलंपिक में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला टीम का भी हिस्सा थीं. संगीता कुमारी को भी इंटरनेशनल स्तर की कई प्रतिस्पर्धाओं में भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका मिला है, लेकिन कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे प्लेटफॉर्म पर खुद को साबित करने का मौका उनके पास पहली बार आया है.
यह भी पढ़ें:रंगारंग समारोह के बीच पीएम मोदी ने किया 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्धाटन
झारखंड के उग्रवाद प्रभावित सिमडेगा जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर केरसई प्रखंड के करंगागुड़ी निवासी संगीता कुमारी का परिवार आज भी कच्चे मकान में रहता है. परिवार में मां-पिता के अलावा पांच बहनें और एक भाई है. थोड़ी बहुत खेती-बाड़ी और मजदूरी से घर का खर्च चलता है. कुछ ही महीने पहले संगीता को तृतीय श्रेणी में रेलवे में नौकरी मिली है. अब इस नौकरी की बदौलत वह घर-परिवार का जरूरी खर्च और बहनों की पढ़ाई का खर्च उठा ले रही है. रेलवे की नौकरी का पहला वेतन जब उसे मिला था, तो वह अपने गांव के बच्चों के लिए हॉकी के बॉल लेकर पहुंची थी.