भुवनेश्वर:ओडिशा में होने वाले हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में 50 दिनों से कम समय बचा है और देश में इसको लेकर रोमांच बढ़ रहा है. विश्व कप को लेकर लोगों में उत्साह पैदा करने के लिए हॉकी इंडिया (Hockey India) ने ट्रॉफी टूर की घोषणा की है. टूर के दौरान विश्व कप ट्रॉफी को देश के विभिन्न हिस्सों में ले जाया जाएगा और लोग इसे देख सकेंगे. ओडिशा (Odisha) के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने भुवनेश्वर में हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की (Dilip Tirkey) को ट्रॉफी सौंप दी है. ट्रॉफी का दौरा 5 दिसंबर से शुरू होगा.
ट्रॉफी देश के 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा करेगी. 25 दिसंबर को ओडिशा लौटने से पहले 21 दिवसीय दौरे में ट्रॉफी पश्चिम बंगाल, मणिपुर, असम, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में घूमेगी. जिसके बाद ट्रॉफी ओडिशा राज्य के दौरे पर जाएगी. ट्रॉफी टूर को संबोधित करते हुए, टिर्की ने कहा, 'पहल के पीछे का विचार देश के हिस्सों में हॉकी प्रशंसकों को उस प्रतिष्ठित ट्रॉफी की झलक देखने का अवसर देना है, जिसके लिए सभी टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी.
भारतीय प्रशंसक हमेशा से इसे खेल को लेकर जुनूनी रहे हैं. विश्व कप में अपनी घरेलू टीम को खेलता देखने के लिए वो उत्साहित हैं. हमारा मानना है कि इस दौरे से प्रशंसकों को खेल से जुड़े रहने और भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं भेजने का मौका मिलेगा. एफआईएच ओडिशा हॉकी विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला में 13 जनवरी, 2023 से शुरू होगा. मेजबान भारत स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के साथ पूल डी में है.