दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hockey India: हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप की तारीखों की घोषणा की - हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन

13वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय चैंपिनयशिप की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 15 फरवरी से इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन होगा. 26 फरवरी से हॉकी इंडिया सीनियर मेन इंटर डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप बेंगलुरु में आयोजित होगा.

Hockey India
हॉकी इंडिया

By

Published : Feb 9, 2023, 7:57 PM IST

नई दिल्लीःराष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की होड़ में देश के उभरते हॉकी सितारे घरेलू चैंपियनशिप में प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. जहां राष्ट्रीय चयनकर्ता नई प्रतिभाओं को खोजने के लिए मौजूद रहेंगे. इस साल का घरेलू सत्र सभी महत्वपूर्ण 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 के साथ शुरू होगा, जो 15 फरवरी से आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में आयोजित होगी. पिछले साल के विजेता ओडिशा अपने खिताब को दोहराने उतरेगा. जबकि उपविजेता कर्नाटक फाइनल में अपनी 0-2 की हार का बदला लेने की कोशिश करेगा. टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कुल 29 टीमें काकीनाडा पहुंचेंगी.

26 फरवरी को होने वाली तीसरी हॉकी इंडिया सीनियर मेन इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप 2023 बेंगलुरु में हॉकी के शौकीनों के साथ रोमांचक मैच का आयोजन किया जाएगा. नई दिल्ली में आयोजित पिछले सीजन में, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने टॉप रैंक हासिल करने के लिए रोमांचक शूटआउट में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड को 3-1 से हराया था, जबकि सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने पंजाब नेशनल बैंक को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया था. जबकि मार्च में जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के साथ एफआईएच हॉकी प्रो लीग होम गेम्स के लिए राउरकेला में हॉकी की वापसी होगी. घरेलू सीजन अप्रैल में 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2023 के साथ फिर से शुरू होगा. पिछले साल तमिलनाडु को हराकर हरियाणा चैंपियन बना था. शूटआउट में 3-1 जबकि तीसरे-चौथे प्लेसिंग मैच में कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 4-3 से हराया था.

घरेलू सत्र की शुरुआत के बारे में बात करते हुए हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, राष्ट्रीय चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे सभी खिलाड़ियों को मैं शुभकामनाएं देता हूं. हमारे पास बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा ध्यान दिए जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं और भविष्य के लिए प्रतिभाओं को तराशने के लिए ये वार्षिक चैंपियनशिप महत्वपूर्ण हैं. हॉकी इंडिया अन्य ऐज-ग्रुप और अंतर-अकादमी चैंपियनशिप के लिए तारीखों की घोषणा करेगा, जो इस साल के आखिरी में निर्धारित की जाएगी.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंःHyderabad Formula E Race: ई-रेस के लिए हैदराबाद तैयार, केटीआर ने पोस्ट किया थीम सॉन्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details