दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हॉकी इंडिया: जूनियर महिला शिविर के लिए 33 सदस्यीय संभावितों का एलान - Sports Authority of India Centre

बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र ने हॉकी इंडिया के तीन सप्ताह के अभ्यास शिविर के बाद बड़ा फैसला लिया है. जूनियर महिला शिविर के लिए 33 सदस्यीय संभावितों का एलान कर दिया गया है.

Hockey India junior women camp  Hockey India  junior women camp  हॉकी इंडिया  जूनियर महिला शिविर  भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र  बेंगलुरू  Sports Authority of India Centre  Bangalore
Hockey India junior women camp

By

Published : Feb 5, 2022, 8:42 PM IST

नई दिल्ली:विश्व कप समेत आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों को ध्यान में रखकर हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला टीम के लिए 33 संभावित खिलाड़ियों के नाम का एलान कर दिया है. इनका चयन बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र पर तीन सप्ताह के अभ्यास शिविर के बाद किया गया.

बता दें, शुरुआत में 65 खिलाड़ियों का चयन सालाना घरेलू टूर्नामेंटों में प्रदर्शन के आधार पर किया गया था. भारतीय महिला टीम की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने कहा, ये काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सप्ताह में शानदार प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें:शीतकालीन ओलंपिक के पहले दिन नार्वे के नाम दो स्वर्ण, स्काउटन ने स्पीड स्केटिंग में बनाया रिकॉर्ड

संभावित समूह:

गोलकीपर : खुशबू , माधुरी किंडो और कुरपापू रम्या.

डिफेंडर : प्रीति, नीलम, ममिता ओराम, महिता टेटे , निशि यादव, संस्कृति सरवन, काजल बारा, मनिता और मंजू चौरसिया.

मिडफील्डर : वैष्णवी फाल्के, ज्योति एडुला, ज्योति सिंह, रितिका सिंह, के सोनिया देवी, ज्योति छत्री, अश्विनी कोलेकर, प्रियंका यादव, निकिता टोप्पो, अनीशा साहू और हिना बानो.

फॉरवर्ड : अन्नु, ब्यूटी डुंगडुंग, तरणप्रीत कौर, रूतुजा पिसाल, एम भवानी, मुमताज खान, दीपिका सोरेंग, चंदना जे, सदाशिव अटपडकर और आंचल साहू.

ABOUT THE AUTHOR

...view details