दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hockey India : इंटरनेशनल हॉकी टूर्नामेंट के लिए जूनियर मेन्स टीम का ऐलान

Hockey India Announced Indian Junior Mens Squad : जर्मनी में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट के लिए हॉकी इंडिया ने इंडियन जूनियर मेन्स टीम की घोषणा कर दी है. इस बिग हॉकी इवेंट में चार देशों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

Hockey India Announced Indian Junior Mens Squad
Hockey India Announced Indian Junior Mens Squad

By

Published : Jul 27, 2023, 2:20 PM IST

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने गुरुवार को 20 सदस्यीय भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी है. यह टीम जर्मनी के डसेलडोर्फ में 18 से 22 अगस्त तक 4 देशों के टूर्नामेंट में भाग लेगी. भारत टूर्नामेंट में इंग्लैंड, स्पेन और मेजबान जर्मनी के खिलाफ खेलेगा. यह टूर्नामेंट इस साल 5-16 दिसंबर तक मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले जाने वाले महत्वपूर्ण एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्वकप 2023 के लिए टीम की तैयारियों का हिस्सा होगा. टीम का नेतृत्व कप्तान के रूप में करिश्माई फारवर्ड उत्तम सिंह और उप-कप्तान बॉबी सिंह धामी करेंगे. टीम में डिफेंडर शारदा नंद तिवारी और अरिजीत सिंह हुंदल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. जिनके पास वरिष्ठ स्तर पर खेलने का कुछ अनुभव है.

भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम के कोच सीआर कुमार ने कहा कि हम एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्वकप 2023 की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. 4 देशों का टूर्नामेंट यह देखने का सही मौका है कि क्या हमारी योजनाएं व्यवहार्य हैं. 4 देशों के टूर्नामेंट में उच्च दबाव वाली मैच स्थितियों का सामना करने से टीम को अपनी मानसिक स्थिति में सुधार करने में मदद मिलेगी. यह आयोजन सुधार के क्षेत्रों को इंगित करने के लिए एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में भी काम करेगा. कोच सीआर कुमार का मानना ​​है कि यह टूर्नामेंट टीम के प्रदर्शन के लिए मानक स्थापित करेगा. यह यूरोपीय टीमों के साथ हमारा पहला प्रदर्शन है और उनके खिलाफ खेलने से इन गुणवत्ता वाले विरोधियों के खिलाफ टीम के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने में मदद मिलेगी.

भारतीय टीम
गोलकीपर : मोहित एचएस, रणविजय सिंह यादव.

डिफेंडर : शारदा नंद तिवारी, रोहित, अमनदीप लाकड़ा, आमिर अली, वारिबम नीरज कुमार सिंह, योगेम्बर रावत.

मिडफील्डर :पूवन्ना सीबी, विष्णुकांत सिंह, राजिंदर सिंह, अमनदीप, सुनीत लाकड़ा, चेतन शर्मा, अमित कुमार यादव.

फॉरवर्ड : अरिजीत सिंह हुंदल, अंगद बीर सिंह, बॉबी सिंह धामी (उपकप्तान ), उत्तम सिंह (कप्तान), सुदीप चिरमाको.

खेल की खबरें पढ़ें :

  • (आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details