एथलेटिक्स : हिमा ने किया फिर कमाल, एक सप्ताह के अंदर जीता दूसरा गोल्ड - मोहम्मद अनस
भारत की फर्राटा धाविका हिमा दास ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक दिखाते हुए एक सप्ताह के भीतर दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है.
HIMA DAS
नई दिल्ली : हिमा ने चार जुलाई को पोलैंड में 200 मीटर रेस में पहला स्थान पाया था और अब उन्होंने पोलैंड में ही रविवार को कुंटो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर स्पर्धा में दूसरा स्वर्ण हासिल किया.