दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एक साल बाद हिमा ने मैदान पर की वापसी, जीता 200 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक

भारत की स्टार धाविका हिमा दास ने नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान परिसर में आयोजित इंडियन ग्रां प्री 2 में महिला 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक हासिल किया.

Hima Das
Hima Das

By

Published : Feb 26, 2021, 8:03 AM IST

पटियाला : भारत की स्टार धाविका हिमा दास ने एक साल से ज्यादा समय बाद अपनी पहली प्रतिस्पर्धी रेस में भाग लेते हुए यहां गुरूवार को नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान परिसर में आयोजित इंडियन ग्रां प्री 2 में महिला 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक हासिल किया.

ये भी पढ़े- शॉटगन विश्व कप : भारत के स्कीट निशानेबाज टीम वर्ग में पदक की दौड़ में

इक्कीस साल की हिमा ने 23.31 सेकेंड के समय से रेस जीती. 400 मीटर में 2018 में विश्व जूनियर चैम्पियन रहीं हिमा ने इससे पहले केवल तीन बार (2018 में दो बार और 2019 में एक बार) ही इससे कम समय में रेस जीती हैं.

हिमा अभी तक आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई हैं और उन्होंने अगस्त 2019 में अपनी अंतिम प्रतिस्पर्धी रेस में हिस्सा लिया था.

हिमा दास

कोविड-19 महामारी के बाद पूरा घरेलू कैलेंडर अस्त व्यस्त हो गया और कोई भी भारतीय एथलीट विदेश में किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सका.

ये भी पढ़े- खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह में भाषण देंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

वहीं दुती चंद ने महिला 100 मीटर स्पर्धा 11.44 सेकेंड में जीती और उन्होंने पिछले हफ्ते पहली ग्रां प्री में हासिल किए गए 11.51 सेकेंड के समय में सुधार किया. वह 11.15 सेकेंड के मानक समय से ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद लगाए हैं.

वह अपनी रैंकिंग के आधार पर भी टोक्यो ओलंपिक में 56 शुरूआत करने वाले एथलीट के तौर पर क्वालीफाई कर सकती हैं. वह इस समय विश्व रैंकिंग में 33वें नंबर पर हैं.

पुरूषों की 400 मीटर स्पर्धा में दिल्ली के अमोज जैकब ने 46 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से पहला स्थान हासिल किया. वहीं 200 मीटर स्पर्धा में अरोकिया राजीव ने मोहम्मद अनस याहिया को पछाड़कर 21.24 सेकेंड से स्वर्ण पदक जीता.

केरल के एम श्रीशंकर ने लंबी कूद स्पर्धा और पुरूष शॉट पुट में तजिंदरपाल सिंह ने पहला स्थान हासिल किया. भाला फेंक स्पर्धा में उत्तर प्रदेश की अनु रानी ने 61.22 के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details