दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हिमा दास के DSP बनने पर किरण रिजिजू ने दी बधाई, जानिए हिमा के भविष्य को लेकर क्या बोले - धाविका हिमा दास

केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को कहा कि असम सरकार द्वारा पुलिस उपाधीक्षक के रूप में नियुक्त करने का फैसला करने के बाद भी धाविका हिमा दास देश के लिए खेलती रहेंगी.

Union Youth Affairs and Sports Minister Kiren Rijiju
Union Youth Affairs and Sports Minister Kiren Rijiju

By

Published : Feb 11, 2021, 12:43 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 2:46 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि अनुभवी स्प्रिंटर हिमा दास असम पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के रूप में नियुक्त होने के बाद भविष्य में भी भारत के लिए दौड़ना जारी रखेंगी. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में हिमा को डीएसपी नियुक्त करने का फैसला किया.

रिजिजू ने आगे कहा कि खिलाड़ी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं और फिर भी वे खेलना जारी रखते हैं.

रिजिजू ने ट्विटर पर लिखा, "कई लोग पूछ रहे हैं कि अब हिमा के स्पोर्ट्स करियर का क्या होगा। वह पटियाला के एनआईएस में ओलंपिक क्वालीफिकेशन की तैयारी कर रही है और वह भारत के लिए दौड़ना जारी रखेंगी." उन्होंने कहा, " हमारे एथलीट विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं और उन्होंने खेलना जारी रखा है. यहां तक कि संन्यास के बाद भी वे खेलों को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं."

इससे पहले, रिजिजू ने हिमा को डीएमसपी के पद पर नियुक्त करने के असम कैबिनेट के फैसले का स्वागत किया और हिमा को इसके लिए बधाई दी.

हिमा दास

रिजिजू ने ट्वीट करके लिखा, " शाबाश मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल की अध्यक्षता में असम कैबिनेट ने असम पुलिस में धावक हिमा दास को डीएसपी पद की पेशकश करने का फैसला किया है." असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल ने बुधवार को गुवाहाटी के जनता भवन में एक मंत्रिपरिषद (सीओएम) में राज्य में डीएसपी के रूप में स्प्रिंटर दास को नियुक्त करने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: आयोजक समिति के चीफ योशिरो मोरी देंगे इस्तीफा- रिपोर्ट्स

'ढिंग एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर हिमा ने भी असम सरकार के इस फैसले के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार के इस फैसले से उन्हें अधिक प्रेरणा मिलेगी.

हिमा ने ट्विटर पर लिखा, " असम पुलिस में उपाधीक्षक नियुक्त करने पर मैं मु़ख्यमंत्री सर्बानंद सोनेवाल और हिमांता बिस्वा सरमा सर को धन्यवाद देती हूं. इस फैसले से मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी. मैं अपने राज्य और देश की सेवा करने के लिए उत्साहित हूं। जय हिंद."

20 साल की हिमा आईएएएफ विश्व अंडर-20 चैम्पियनशिप में किसी भी प्रारूप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं.

हिमा ने 2019 में पांच स्वर्ण पदक हासिल किए थे. उन्होंने 20 जुलाई, 2019 को नोव मेस्टो एथलेटिक्स मीट में पांचवां पदक जीता था. उन्होंने अपने सीजन का सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए 400 मीटर दौड़ पूरी करने के लिए 52.09 सेकंड का समय लिया था. हिमा ने टाबर एथलेटिक मीट में भी 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता.

Last Updated : Feb 11, 2021, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details