नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि अनुभवी स्प्रिंटर हिमा दास असम पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के रूप में नियुक्त होने के बाद भविष्य में भी भारत के लिए दौड़ना जारी रखेंगी. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में हिमा को डीएसपी नियुक्त करने का फैसला किया.
रिजिजू ने आगे कहा कि खिलाड़ी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं और फिर भी वे खेलना जारी रखते हैं.
रिजिजू ने ट्विटर पर लिखा, "कई लोग पूछ रहे हैं कि अब हिमा के स्पोर्ट्स करियर का क्या होगा। वह पटियाला के एनआईएस में ओलंपिक क्वालीफिकेशन की तैयारी कर रही है और वह भारत के लिए दौड़ना जारी रखेंगी." उन्होंने कहा, " हमारे एथलीट विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं और उन्होंने खेलना जारी रखा है. यहां तक कि संन्यास के बाद भी वे खेलों को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं."
इससे पहले, रिजिजू ने हिमा को डीएमसपी के पद पर नियुक्त करने के असम कैबिनेट के फैसले का स्वागत किया और हिमा को इसके लिए बधाई दी.
रिजिजू ने ट्वीट करके लिखा, " शाबाश मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल की अध्यक्षता में असम कैबिनेट ने असम पुलिस में धावक हिमा दास को डीएसपी पद की पेशकश करने का फैसला किया है." असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल ने बुधवार को गुवाहाटी के जनता भवन में एक मंत्रिपरिषद (सीओएम) में राज्य में डीएसपी के रूप में स्प्रिंटर दास को नियुक्त करने का फैसला किया.