हैदराबाद: भारत की स्टार एथलीट हिमा दास विश्व चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में भाग नहीं लेंगी. चेक रिपब्लिक और पोलैंड में बीते दो माह के अंदर छह रेसों में गोल्ड जीतकर उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन किसी भी इवेंट में वे वर्ल्ड चैंपियनशिप का क्वालिफाइंग मार्क हासिल नहीं कर पाईं. अब तक भारत के कुल 19 खिलाड़ी अलग-अलग इवेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं.
इंटरनेशनल फेडरेशन 16 सितंबर के बाद 4 गुणा 400 मीटर रेस की रैंकिंग जारी करेगा. यदि हिमा इस भारतीय लिस्ट में टॉप-8 में जगह बनाने में सफल रहती है तभी वे रिले रेस में उतरेंगी.