दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्टार एथलीट हिमा दास की मुश्किलें बढ़ीं, 16 सितंबर का बेसबरी से इंतजार - हिमा दास

हिमा दास चोट के कारण विश्व चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में भाग नहीं लेंगी. वे अबतक वर्ल्ड चैंपियनशिप का क्वालिफाइंग मार्क हासिल नहीं कर पाईं.

Hima Das

By

Published : Sep 3, 2019, 12:46 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:49 AM IST

हैदराबाद: भारत की स्टार एथलीट हिमा दास विश्व चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में भाग नहीं लेंगी. चेक रिपब्लिक और पोलैंड में बीते दो माह के अंदर छह रेसों में गोल्ड जीतकर उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन किसी भी इवेंट में वे वर्ल्ड चैंपियनशिप का क्वालिफाइंग मार्क हासिल नहीं कर पाईं. अब तक भारत के कुल 19 खिलाड़ी अलग-अलग इवेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं.

इंटरनेशनल फेडरेशन 16 सितंबर के बाद 4 गुणा 400 मीटर रेस की रैंकिंग जारी करेगा. यदि हिमा इस भारतीय लिस्ट में टॉप-8 में जगह बनाने में सफल रहती है तभी वे रिले रेस में उतरेंगी.

हिमा दास

हिमा ने चेक रिपब्लिक में हुए 400 मीटर में बेस्ट प्रदर्शन 52.09 सेकेंड का था जबकि क्वालिफाइंग मार्क 51.80 सेकेंड हैं. 5 सितंबर को होने वाला इंडियन ग्रां प्री वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अंतिम क्वालिफाइंग टूर्नामेंट है लेकिन वे चोट के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं उतर पाएंगी.

आपको बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के मुकाबले 28 सितंबर से 6 अक्टूबर तक दोहा में होंगे. इस चैंपियनशिप में क्वालिफाई करने की अंतिम तारीक 16 सितंबर है. अब बस इंडियन ग्रांप्री ही क्वालिफाइंग टूर्नामेंट बचा है, बाकि सभी क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खत्म हो चुके हैं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details