दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हिमा, अनस ने एथलेटिकी मिटिनेक रीटर में जीते स्वर्ण - goldmedal

भारत के फर्राटा धावक हिमा दास और मोहम्मद अनस ने एथलेटिकी मिटिनेक रीटर-2019 में गोल्ड मेडल जीता है.

hiam

By

Published : Aug 18, 2019, 7:04 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:28 AM IST

नई दिल्ली :भारत के शीर्ष फर्राटा धावक हिमा दास और मोहम्मद अनस ने चेक गणराज्य में जारी एथलेटिकी मिटिनेक रीटर-2019 स्पर्धा में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के 300 मीटर में स्वर्ण पदक जीते हैं. अनस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. इस साल के अर्जुन अवार्ड के लिए चुने गए अनस ने पुरुषों के 300 मीटर रेस को 32 .41 सेकेंड के समय के साथ पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

अनस ने पदक जीतने के बाद ट्विटर पर लिखा, "यह खुशी, चेक गणराज्य में एथलेटिकी मिटिनेक रीटर 2019 में पुरुष 300 मीटर का स्वर्ण पदक 32 .41 सेकेंड के समय के साथ जीतने की है."

मोहम्मद अनस का टवीट

राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी अनस इस साल सितंबर-अक्टूबर में दोहा में होने वाली विश्व चैंपियनशिप की 400 मीटर स्पर्धा के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं.

अनस के अलावा निर्मल टॉम ने इस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. टॉम ने 33.03 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया.

हिमा दास का टवीट

यह भी पढ़े- दीपा मलिक ने खेल रत्न जीतने के बाद कही ये बात

वहीं, हिमा ने महिलाओं की 300 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर हिमा के स्वर्ण जीतने की जानकारी दी है. हिमा का दो जुलाई के बाद से यूरोप में ये छठा स्वर्ण पदक है.

हिमा ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद खुद ट्वीट करते हुए कहा, "चेक गणराज्य में आज एथलेटिकी मिटिनेक रीटर 2019 में 300 मीटर स्पर्धा में शीर्ष पर रही."

Last Updated : Sep 27, 2019, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details