नई दिल्लीः सारा खादेम (Sara Khadem) ने फिडे (FIDE) विश्व रेपिड और बिल्ट्ज शतरंज चैंपियनशिप (World Rapid Blitz Chess Champioship ) में बिना स्कार्फ और हिजाब के भाग लेकर उन महिलाओं का हौंसला बढ़ाया है जो ईरान में स्कार्फ और हिजाब का विरोध (Protest Against Hijab) कर रहीं हैं. अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ 25 से 30 दिसंबर तक रेपिड और बिल्ट्ज शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है जिसमें सारा शामिल है.
ईरान की एक महिला शतरंज खिलाड़ी सारा खादेम ने विरोध के रूप में बिना हिजाब के टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर हिजाब न पहनने का समर्थन किया है. ईरान की महिला खिलाड़ियों को देश और विदेशों में मुकाबले के दौरान हिजाब लगाना जरूरी है. लेकिन ईरान में सितंबर से जारी हिजाब विरोधी प्रदर्शन के बाद महिला खिलाड़ी भी हिजाब न पहनकर आंदोलन को समर्थन दे रही हैं.
सारा खादेम जिन्हें सरसदत खादेमलशरीह भी कहा जाता है ने कजाखस्तान के अल्माटी में फिडे विश्व रेपिड और बिल्ट्ज शतरंज टूर्नामेंट में बिना स्कार्फ और हिजाब के हिस्सा लिया है. सारा की एक तस्वीर ईरानी एजेंसी ने पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अपने सिर पर हेडस्कार्फ रखा है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह फोटो टूर्नामेंट के दौरान का है या पहले का है. खादेम विश्व शतरंज रैंकिंग में 804वें स्थान पर हैं.