दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राष्ट्रमंडल खेलों से निशानेबाजी को नहीं हटा सकते '

2022 में होने वाले बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी) से निशानेबाजी को हटाने का फैसले पर महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने कहा है कि सीडब्ल्यूएफ के इस कदम के खिलाफ भारत को एकजुटता दिखानी चाहिए.

Heena Sidhu

By

Published : Jul 19, 2019, 3:14 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीडब्ल्यूएफ) ने 2022 में होने वाले बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी) से निशानेबाजी को हटाने का फैसला किया गया है. इससे भारत को झटका लगा है और इन विवादों के बीच महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने कहा है कि सीडब्ल्यूएफ के इस कदम के खिलाफ भारत को एकजुटता दिखानी चाहिए.

महिला निशानेबाज हीना सिद्धू

हीना ने संवाददाताओं से कहा, 'अगर वे अपना पक्ष रख रहे हैं तो हमें भी अपना पक्ष रखना चाहिए. लेकिन ये सही नहीं है क्योंकि कुछ खिलाड़ियों के चलते, अन्य खिलाड़ियों को भी निराश होना होगा. लेकिन हमें एकजुट होना चाहिए. नहीं तो आज ये निशानेबाजी के साथ हो रहा है.कुछ साल पहले कुश्ती के साथ भी मसला हुआ था.'

उन्होंने कहा, 'अगर आप एक खेल के लिए खड़े नहीं होंगे तो फिर खिलाड़ियों के साथ कौन खड़ा होगा. निश्चित रूप से इसके लिए हम सब को एकजुट होना होगा.'

दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हीना ने कहा, 'निशानेबाजी दर्शकों को अधिक आकर्षित नहीं करती है, इसलिए उन्होंने क्रिकेट को इसमें शामिल किया है. 2010 में हमारे पास काफी संख्या में दर्शक थे और काफी लोगों ने इसे कवर किया था. आप निशानेबाजी जैसे ओलंपिक खेल को यहां से नहीं हटा सकते.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details