पंचकूला:खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की मेजबान हरियाणा ने 36 स्वर्ण के साथ पदकों का शतक पूरा कर लिया है. हरियाणा 29 रजत और 36 कांस्य सहित 101 पदक के साथ शीर्ष पर है. वहीं, महाराष्ट्र 33 स्वर्ण, 28 रजत और 25 कांस्य पदक के साथ दूसरे नंबर पर है. शुक्रवार को हरियाणा के खिलाड़ियों ने हॉकी और जूडो में स्वर्ण पदक झटका. जबकि 16 स्वर्ण, 12 रजत और 15 कांस्य के साथ कुल 43 पदक हासिल कर कर्नाटक तीसरे स्थान पर है.
लड़कियों की हॉकी का फाइनल मुकाबला हरियाणा और ओडिशा के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा की छोरियों ने ओडिशा को 4-1 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक हासिल किया. मैच के पहले क्वॉर्टर की शुरुआत से ही हरियाणा की टीम की खिलाड़ी ने पहला गोल कर दिया. इसके बाद एक और गोल करके दो गोल के साथ मैच में अपनी बढ़त बना ली. तीसरे क्वॉर्टर खत्म होने में जब 35 सेकेंड बाकी शेष बचे थे, तब ओडिशा की खिलाड़ी ने एक गोल कर मैच को रोमांचकारी बना दिया. चौथे क्वॉर्टर में हरियाणा ने दो और गोल कर मैच को एकतरफा बना दिया और अंतत: ओडिशा को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.
बता दें, कुश्ती के बाद बॉक्सिंग मुकाबले में हरियाणा के छोरों ने विजय अभियान की शुरू कर दी है. शुक्रवार को अलग-अलग भार वर्ग में लड़कों और लड़कियों ने बॉक्सिंग मुकाबलों में जीत दर्ज कर बढ़त बनाई. 71 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के हर्षित ने उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी को हराया. इसी प्रकार 75 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के तेजस ने चंडीगढ़ के प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत के साथ प्रदेश को बढ़त दिलाई.