दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KHELO INDIA YOUTH GAMES: महाराष्ट्र को पीछे छोड़ शीर्ष पर पहुंचा हरियाणा

17 गोल्ड मेडल के साथ हरियाणा खेलों इंडिया की पदक तालिका में महाराष्ट्र को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गया है.

KHELO INDIA
KHELO INDIA

By

Published : Jan 13, 2020, 10:46 PM IST

गुवाहाटी: हरियाणा ने खेलो इंडिया युवा खेलों के चौथे दिन 12 स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया.

हरियाणा ने कबड्डी में चार, तीरंदाजी और एथलेटिक्स में तीन तीन और साइकिलिंग तथा जिम्नास्टिक में एक एक स्वर्ण समेत कुल 17 स्वर्ण अपने नाम किए.

इससे वे पदक तालिका में छठे से पहले स्थान पर पहुंच गया. महाराष्ट्र ने सोमवार को चार ही स्वर्ण जीते और 16 पीले तमगो के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया. उसके कुल 71 पदक हैं. अंडर 21 जिम्नास्ट अदिति दांडेकर और चार गुणा 100 मीटर रिले टीम ने महाराष्ट्र को स्वर्ण दिलाया.

खेलो इंडिया की अंकतालिका
महिला अंडर 21 फाइनल में हरियाणा ने कड़े मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को हराया. एथलेटिक्स में तमिलनाडु ने पांच स्वर्ण जीते. अंडर 21 चार गुणा सौ मीटर रिले में केरल को पीला तमगा मिला.

ये भी पढ़े- VIDEO: जानिए क्यों ईरान की इकलौती महिला ओलंपिक पदक विजेता किमिया ने छोड़ा देश ?

तमिलनाडु के एस सरन (अंडर 21 लंबी कूद) , पवित्रा (अंडर 21 बांस कूद) और बाबिशा (अंडर 21 त्रिकूद) ने स्वर्ण पदक जीता. तमिलनाडु आठ स्वर्ण समेत 25 पदक जीतकर पांचवें स्थान पर है. दिल्ली तीसरे और गुजरात चौथे स्थान पर है.

तीरंदाजी में हरियाणा ने तीन स्वर्ण समेत सात पदक जीते. मध्यप्रदेश को तीरंदाजी में दो स्वर्ण मिले. रोडरेस में असम की गंगुत्री बारडोलोइ ने महिलाओं का अंडर 21 खिताब जीता जबकि पुरूष वर्ग में हरियाणा के अनिल मंगला विजयी रहे.

निशानेबाजी में गुजरात के ऋषिराज जडेजा ने अंडर 21 दस मीटर एयर राइफल का स्वर्ण जीता. महाराष्ट्र के रूद्राक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल में अंडर 17 खिताब अपने नाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details