दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PKL-7:  हरियाणा स्टीलर्स ने पुनेरी पलटन को हराकर की विजयी शुरुआत - Hyderabad

पीकेएल के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने पुनेरी पलटन को आसानी से हरा दिया.

हरियाणा स्टीलर्स vs पुनेरी पलटन

By

Published : Jul 23, 2019, 9:31 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 4:40 PM IST

हैदराबाद:रेडर नवीन के शानदार सुपर-10 के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में सोमवार को पुनेरी पलटन को 34-24 से हराकर लीग में अपनी शानदार शुरुआत की.

हरियाणा की इस जीत के हीरो रहे नवीन ने मैच में 14 अंक हासिल किए. उनके अलावा विकास काले ने चार अंक लिए. हरियाणा ने रेड से 15, टैकल से 14, ऑलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक जुटाए.

वहीं पुनेरी के लिए पवन कादियान ने 10 और मंजीत ने पांच अंक लिए. टीम को रेड से 14 और टैकल से 10 अंक मिले.

हरियाणा स्टीलर्स vs पुनेरी पलटन

गचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले हाफ में दोनों टीमें पहले आठ मिनट तक 6-6 से बराबरी पर थीं. हरियाणा ने इसके बाद नवीन के शानदार रेड के दम पर पुनेरी को ऑलआउट करके चार अंक हासिल कर लिए. इससे हरियाणा मैच में 11-6 से आगे हो गया.

टीम ने लीग में अपना 50वां मैच खेल रहे के. सेल्वामणी के बेहरीन रेड के दम पर 13वें मिनट में तीन अंक और लेकर स्कोर को 15-8 तक पहुंचा दिया. इसके बाद उसने 12वें मिनट में पुनेरी को फिर से ऑलआउट करके अपनी बढ़त को 20-8 तक पहुंचा दिया.

पहले हाफ को समाप्त होने में दो मिनट का समय बचा था और हरियाणा की टीम 22-10 से आगे थी. टीम ने इसके बाद इसी स्कोर के साथ पहले हाफ की समाप्ति की.

मैच का दूसरे हाफ शुरू होते ही पुनेरी पलटन के पवन कुमार कादियान ने लीग के इतिहास में अपने 600 रेड प्वाइंट्स पूरे कर लिए. इस हाफ के पहले 10 मिनट तक हरियाणा की टीम के पास 27-16 की बढ़त थी.

इसके बाद हरियाणा ने अगले 10 मिनट तक भी अपनी बढ़त का कायम रखते हुए 34-24 से मैच जीत लिया.

Last Updated : Jul 23, 2019, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details