दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PKL-7: अपने होम लेग के लिए तैयार है हरियाणा स्टीलर्स - प्रवीन

पीकेएल टीम हरियाणा स्टीलर्स 28 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में अपने होम लेग के मैच खेलेगी.

Haryana Steelers

By

Published : Sep 20, 2019, 11:00 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:35 AM IST

पंचकुला: हरियाणा स्टीलर्स प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में शनिवार से 28 सितम्बर से चार अक्टूबर तक पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में अपने होम लेग के मैच खेलेगी. हरियाणा स्टीलर्स ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. इस टीम ने 16 में से 10 मैच जीते हैं. इस टीम ने बीते नौ में से सात मैच जीते हैं. एक मैच टाई रहा है जबकि एक मैच में उसे हार मिली है.

हरियाणा स्टीलर्स के कोच राकेश कुमार ने होम लेग को लेकर खुशी जाहिर की. राकेश कुमार ने कहा,''हम पंचकुला में टीम के होम लेग को लेकर काफी रोमांचित हैं. हमने इस सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, इसी कारण इस सीजन में मैं उम्मीद कर रहा हूं कि होम लेग से हमें काफी फायदा होगा. हम अपने प्रशंसकों के सामने खेलेंगे और इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा."

हरियाणा स्टीलर्स के रेडर नवीन

रेडर नवीन और डिफेंडर प्रवीन भी होम लेग के मैचों को लेकर कोच के विचारों से सहमत दिखे. इन दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा.

नवीन ने कहा,"अभी तक हम जहां-जहां भी खेले हैं, हमें अपने प्रशंसकों का अपार प्यार और समर्थन मिला है लेकिन हम होम लेग का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम अपने दर्शकों के सामने खेलने को लेकर उत्साहित हैं. हमारी टीम शानदार फार्म में है और मैं खुश हूं कि हम अच्छा करते हुए होम लेग में प्रवेश कर रहे हैं."

हरियाणा स्टीलर्स के सुनिल

अपने घरेलू दर्शकों के सामने मैट पर दहाड़ मारने को तैयार प्रवीन ने कहा कि घरेलू दर्शक हरियाणा के खिलाड़ियों का मनोबल और उनकी शक्ति में इजाफा करने में सफल होंगे.

प्रवीन ने कहा,"ऐसे में जबकि हमारे घरेलू दर्शक हमारे साथ होंगे, हम निश्चित तौर पर प्रेरित होकर प्रदर्शन करेंगे. फैंस के कारण खिलाड़ियों की ऊर्जा में वृद्धि होगी. हमारी टीम इस खेल को अगले स्तर तक ले जाने का प्रयास करेगी. हम पंचकुला के स्टेडियम में शानदार माहौल की अपेक्षा कर रहे हैं."

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details