चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने शनिवार को एक स्कीम लांच करने की घोषणा की, जिसके तहत ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता के रूप में पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एडवांस दी जाएगी.
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के अनुरोध पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना को अपनी मंजूरी दी. इसका मकसद 2021 ओलंपिक खेलों की तैयारियों के लिए खिलाड़ियों को लाभ पहुंचाना है.
खट्टर ने ट्विटर पर कहा, "हरियाणा सरकार ने ओलंपिक व पैरालंपिक खेलों में क्वालीफाई होने वाले खिलाड़ियों को तैयारी के लिए पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एडवांस में देने की योजना को मंजूरी दी है."