दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक, पैरालंपिक क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को एडवांस को तौर पर 5 लाख देगी हरियाणा सरकार

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों की मदद के लिए ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों से पहले और भी अन्य योजनाएं लाएगी.

संदीप सिंह
संदीप सिंह

By

Published : Aug 22, 2020, 9:38 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने शनिवार को एक स्कीम लांच करने की घोषणा की, जिसके तहत ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता के रूप में पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एडवांस दी जाएगी.

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के अनुरोध पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना को अपनी मंजूरी दी. इसका मकसद 2021 ओलंपिक खेलों की तैयारियों के लिए खिलाड़ियों को लाभ पहुंचाना है.

खट्टर ने ट्विटर पर कहा, "हरियाणा सरकार ने ओलंपिक व पैरालंपिक खेलों में क्वालीफाई होने वाले खिलाड़ियों को तैयारी के लिए पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एडवांस में देने की योजना को मंजूरी दी है."

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

खेल मंत्री ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा पहले खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये का प्रोत्साहन दिया जाता था, जब वे ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों में भाग लेते थे, जबकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी के दौरान धन की आवश्यकता होती थी.

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह

इसलिए, इस योजना के तहत प्रत्येक प्रतिभागी को अग्रिम राशि के रूप में पांच लाख रुपये देने का प्रावधान किया गया है और बाकी राशि टूर्नामेंट से लौटने के बाद दी जाएगी.

हरियाणा सरकार

मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों की मदद के लिए ओलंपिक से पहले और भी अन्य योजनाएं लाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details