पंचकूला:खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के चौथे दिन भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. कबड्डी और बैडमिंटन समेत हरियाणा को चार गोल्ड मेडल हासिल हुए हैं. महिला कबड्डी के मुकाबले में हरियाणा ने महाराष्ट्र को हराते हुए गोल्ड मेडल जीता. इसी के साथ कुल 61 पदक के साथ मेडल टैली में हरियाणा आज भी पहले स्थान पर बरकरार है. पुरुष कबड्डी के फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने सिल्वर मेडल जीता. कबड्डी के फाइनल मुकाबले में महिला टीम ने जीता गोल्ड, पुरुष टीम को मिला सिल्वर.
बता दें कि पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में खेले गए गर्ल्स कबड्डी फाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने महाराष्ट्र को 48-29 के स्कोर के साथ शिकस्त देते हुए प्रदेश के लिए सोना जीता. हरियाणा की टीम ने पहले हाफ से ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र के मुकाबले अच्छी लीड बना रखी थी. टीम की इस जीत के लिए कैप्टन पूजा का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा.
इसी के साथ पुरुष कबड्डी के फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम गोल्ड से चूक गई. पहले यह मुकाबला 34-34 के स्कोर के साथ टाई हो गया था. इसके बाद दोनों टीमों के बीच टाई ब्रेकर मैच खेला गया, जिसमें हिमाचल की टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. हरियाणा की पुरुष कबड्डी की टीम को सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा.
यह भी पढ़ें:KIYG 2021: हरियाणा का स्वर्णिम सोमवार, 10 गोल्ड जीतकर पहले स्थान पर काबिज