बेल्लारी: हरियाणा की टीम ने जूनियर और सब जूनियर (कैडेट) महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का खिताब जीता है. यहां रविवार को संपन्न हुए चैंपियनशिप में हरियाणा 250 अंकों के साथ जूनियर महिला तथा 240 अंकों के साथ सब जूनियर कैडेट ग्रुप में विजेता बना.
जूनियर वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम ने 112 अंकों के साथ रजत जबकि महाराष्ट्र ने 108 अंकों के साथ कांस्य जीता. सब जूनियर वर्ग में दिल्ली ने 143 अंकों के साथ रजत और महाराष्ट्र ने 130 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता.
जूनियर 55 किग्रा जूनियर वर्ग में उषा ने स्वर्ण तथा सीता ने रजत जीता. महाराष्ट्र की विश्रांति और गुजरात की भाविका पटेल ने कांस्य जीता.