चंडीगढ़:हरियाणा ने शनिवार को राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप के जूनियर ग्रीको रोमन वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. दांव पर लगे आठ स्वर्ण पदकों में से हरियाणा ने पांच जीते और 225 अंक हासिल करके ओवरऑल टीम खिताब जीता.
दिल्ली की टीम 150 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि उत्तर प्रदेश 128 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
टीम का खिताब जीतने के अलावा, हरियाणा के पहलवानों ने तीन रजत और पांच कांस्य पदक जीते. सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की टीम ने दो स्वर्ण जीते जबकि पंजाब को एक स्वर्ण मिला.
नियर ग्रीको रोमन कुश्ती चैंपियनशिप इससे पहले, हरियाणा की टीम ने शुक्रवार को सब-जूनियर (कैडेट) फ्रीस्टाइल ट्रॉफी जीती थी.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करने को पूरी तरह से तैयार हैं मोहम्मद शमी
हरियाणा ने छह स्वर्ण पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के सब-जूनियर कैडेट फ्रीस्टाइल स्पर्धा का ओवरऑल खिताब अपने नाम करने में सफल रहा.
हरियाणा ने प्रतियोगिता में 215 अंक जुटाए. दिल्ली 145 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा जबकि 139 अंकों के साथ सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड तीसरे स्थान पर रहा.
हरियाणा के पहलवानों ने जूनियर ग्रीको रोमन स्पर्धा में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए दोनों स्वर्ण पदक जीते. विकास 55 किग्रा में विजेता रहे जबकि अनिल ने 63 किग्रा का खिताब जीता.