दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हर्षदा ने एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता - महिलाओं का 45 किग्रा वर्ग

भारत की इस 18 साल की भारोत्तोलक ने सोमवार को कुल 157 किग्रा (69 किग्रा और 88 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

Harshada won gold  Asian Youth and Junior Weightlifting Championships  harshada garud  हर्षदा गरुड़  एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप  महिलाओं का 45 किग्रा वर्ग  स्वर्ण पदक
Harshada

By

Published : Jul 19, 2022, 3:10 PM IST

नई दिल्ली: तेजी से उभरती हुई भारतीय भारोत्तोलक हर्षदा गरुड़ ने ताशकंद में एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में महिलाओं का 45 किग्रा वर्ग का स्वर्ण पदक जीता. भारत की इस 18 साल की भारोत्तोलक ने सोमवार को कुल 157 किग्रा (69 किग्रा और 88 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उन्होंने मई में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में खिताब जीतने के दौरान उठाए 153 किग्रा (70 किग्रा और 83 किग्रा) वजन से चार किलो वजन अधिक उठाया.

भारत की सौम्या दलवी ने 45 किग्रा युवा वर्ग में कांस्य पदक जीता. युवा विश्व चैंपियनशिप की इस कांस्य पदक विजेता ने 145 किग्रा (63 किग्रा और 82 किग्रा) भार उठाया. पुरुषों के 49 किग्रा युवा वर्ग में एल धनुष ने 85 किग्रा वजन उठाकर स्नैच वर्ग में कांस्य पदक जीता.

वह हालांकि कुल भार के आधार पर 185 किग्रा (85 किग्रा और 100 किग्रा) वजन उठाकर चौथे स्थान पर रहे. महाद्वीपीय और विश्व चैंपियनशिप में स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल भारत के लिए अलग-अलग पदक दिए जाते हैं, लेकिन ओलंपिक में सिर्फ कुल भार के लिए एक पदक दिया जाता है.

यह भी पढ़ें:निशानेबाजी विश्व कप: अनीश भानवाला, रिद्धम सांगवान को कांस्य पदक

ABOUT THE AUTHOR

...view details