दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंडोनेशिया ओपन: हरमीत ने जीता खिताब, एंथोनी अमलराज को दी मात

हरमीत देसाई ने हमवतन एंथोनी अमलराज को 4-2 से हरा इंडोनेशिया ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीता.

Harmeet Desai

By

Published : Nov 17, 2019, 9:27 PM IST

मुंबई: अनुभवी भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इंडोनेशिया ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया.

वर्ल्ड नंबर-104 हरमीत ने पुरुष एकल के फाइनल में हमवतन एंथोनी अमलराज को 4-2 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. मौजूदा कॉमनवेल्थ चैंपियन हरमीत का साल का यह दूसरा खिताब है.

एंथोनी अमलराज

हरमीत ने क्वार्टर फाइनल में जापान के युतो किजीकोरी को 4-2 से और सेमीफाइनल में हॉन्ग कॉन्ग के सियू हेंग लाम को 4-2 के स्कोर ही हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.

वहीं, अमलराज ने क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल के जोआओ मोंटेरिया को 4-0 से और सेमीफाइनल में सेनेगल के इब्राहिम डियाव को मात देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details