बेंगलुरू:भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उप-कप्तान हरमनप्रीत सिंह का मानना है कि हाल ही में एफआईएच प्रो लीग के कठिन मैचों में टीम का प्रदर्शन इस महीने के अंत में बमिर्ंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अभियान की शुरूआत करेगा.
हरमनप्रीत ने कहा, हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हमने एफआईएच हॉकी प्रो लीग में भी अच्छा खेला और इसलिए समूह के भीतर आत्मविश्वास अधिक है. हम मैच जीतते रहेंगे. हम निश्चित रूप से राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने के लिए अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे.