दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के लिए हरजिंदर सिंह भारत के मिशन प्रमुख नियुक्त

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने सोमवार को भारतीय आइस हॉकी संघ के महासचिव हरजिंदर सिंह को बीजिंग में होने वाले 2022 शीतकालीन ओलंपिक के लिए भारतीय दल का मिशन प्रमुख नियुक्त किया है. हरजिंदर साल 2018 में दक्षिण कोरिया के प्योंगचैंग में हुए 23वें शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भी भारत के मिशन प्रमुख थे.

Beijing Winter Olympics  IOA  Indian Olympic Association  Sports News In Hindi  Sports News  Narinder Batra  बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक  हरजिंदर सिंह  मिशन प्रमुख  खेल समाचार  ओलंपिक गेम्स
Beijing Winter Olympics

By

Published : Dec 21, 2021, 8:54 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय ओलंपिक संघ (आईओसी) ने हरजिंदर सिंह को बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक के लिए भारत का मिशन प्रमुख (शेफ डी मिशन) नियुक्त किया है. जो 4 से 20 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा.

हरजिंदर सिंह, जो आइस हॉकी एसोसिएशन के महासचिव हैं. उन्होंने दक्षिण कोरिया के प्योंगचैंग में साल 2018 शीतकालीन खेलों में भारतीय दल का नेतृत्व किया था. जहां भारत के दो प्रतिनिधि थे. स्कीयर जगदीश सिंह और छह बार के ओलंपियन लुगर शिव केशवन. अल्पाइन स्कीयर मोहम्मद आरिफ खान एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने अब तक बीजिंग 2022 के लिए क्वॉलीफाई किया है.

यह भी पढ़ें:एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी सेमीफाइनल में भारत की हार

शीतकालीन खेलों का पहला सीजन 1924 में फ्रांस में हुआ था. भारत ने साल 1964 से शुरू होकर 10 सीजनों में भाग लिया है. हालांकि, अभी उनका शीतकालीन ओलंपिक में पदक जीतना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details