नई दिल्ली:भारतीय ओलंपिक संघ (आईओसी) ने हरजिंदर सिंह को बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक के लिए भारत का मिशन प्रमुख (शेफ डी मिशन) नियुक्त किया है. जो 4 से 20 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा.
हरजिंदर सिंह, जो आइस हॉकी एसोसिएशन के महासचिव हैं. उन्होंने दक्षिण कोरिया के प्योंगचैंग में साल 2018 शीतकालीन खेलों में भारतीय दल का नेतृत्व किया था. जहां भारत के दो प्रतिनिधि थे. स्कीयर जगदीश सिंह और छह बार के ओलंपियन लुगर शिव केशवन. अल्पाइन स्कीयर मोहम्मद आरिफ खान एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने अब तक बीजिंग 2022 के लिए क्वॉलीफाई किया है.