पत्नी संग पहुंचे आकाश अंबानी. उदयपुर. क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपनी पत्नी नताशा स्टैनकोविक से बुधवार को हिंदू रीति रिवाज से शादी की. हार्दिक और नताशा के लिए रॉयल वेडिंग कार को काफी खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. जानकारी के अनुसार शादी में हार्दिक पांड्या ने क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए.
वैलेंटाइन डे पर की क्रिश्चयन रीति-रिवाज से शादी : हार्दिक नताशा ने 2 साल बाद अपनी शादी को Renew किया. मंगलवार को खास दोस्तों और अपनों के बीच क्रिश्चियन रीति रिवाज के मुताबिक रॉयल वेडिंग हुई और शाम को बॉलीवुड सॉन्ग्स पर कपल ने झूमकर डांस मूव्स किए. स्टार स्टडेड इवेन्ट की क्लिप्स ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें वो फिल्म पठान के गानों पर मॉडल पत्नी नताशा संग झूमते इतराते देखे जा सकते हैं.
आज हिंदू रीति रिवाज से विवाह : झीलों की नगरी उदयपुर में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा आज हिंदू रीति से 'तीसरी' बार शादी के बंधन में बंध गए. इससे पहले मई 2020 में दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. 14 फरवरी 2023 को ईसाई रीति से एक दूसरे से रिंग एक्स्चेंज की. शादी में दूल्हे हार्दिक ने ब्लैक सूट पहना था जबकि नताशा ने सफेद रंग का गाउन पहना था. खास बात स्लिव पर उकेरा N H के बीच में लव (दिल) लिखा रहा. खूबसूरत और बारीक काम था.
रॉयल वेडिंग की पार्टी :मंगलवार रात को शादी की पार्टी दी गई. इसमें हिन्दी बॉलीवुड सॉन्ग्स प्ले किए गए. इनमें शाहरूख खान की हालिया रिलीज पठान के गानों पर कपल जमकर नाचा. इसकी कुछ वीडियो पांड्या दम्पती ने इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिसमें हार्दिक घुटनों के बल बैठकर झूमते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म भेड़िया और जल्द रिलीज होने वाली फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के सॉन्ग तेरे प्यार में... पर शादी वेन्यू पर दोनों के मूव्स देखे जा सकते हैं.
कुछ फैन्स खुश हुए तो कुछ!- अपनी बैटिंग, बॉलिंग और अंदाज से क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने वाले हार्दिक के फैन्स ने पिक्स और वीडियो पोस्ट होने के साथ ही शुभकामनाएं देनी शुरू कर दीं. ज्यादातर ने Congratulate किया जबकि कुछ ने ट्रोल भी किया. कुछ को गाने की Choice अखर गई. हार्दिक पांड्या ने एक फोटो शेयर की जिसमें वो अपनी पत्नी को रिंग पहनाते दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने फोटो का कैप्शन लिखा- हैप्पी वैलेंटाइन डे. इस दौरान बैकग्राउंड में हार्दिक पांड्या के भाई और रिश्तेदार भी उन्हें बधाई देते हुए नजर आए.
पढ़ें-Hardik Natasa Wedding : हार्दिक-नताशा ने शाही अंदाज में की शादी, कई वीवीआईपी रहे मौजूद
शादी समारोह में क्रिकेटर ईशान किशन, दिनेश कार्तिक, अजय जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, वीवीएस लक्ष्मण, महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी, उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस के अलावा केजीएफ एक्टर रॉकी यश सहित कई जानी पहचानी हस्तियां शामिल हुईं. उदयपुर के उदयसागर झील के बीच स्थित होटल राफेल्स में पिछले 3 दिनों से यह शाही विवाह समारोह चल रहा है. हाई प्रोफाइल शादी में शादी के मेन्यू में राजस्थानी, गुजराती और साउथ इंडियन डिशेज शामिल की गईं. इसके साथ ही राजस्थान के दाल बाटी चूरमा और अन्य राजस्थानी डिशेज शामिल की गईं.
पत्नी संग पहुंचे आकाश अंबानीःउदयपुर में हार्दिक पांड्या की शादी आज हिंदू रीति रिवाज से हुई. इसमें शामिल होने के लिए देश दुनिया से बड़ी संख्या में सेलिब्रिटीज पहुंच रहे हैं. गुरुवार को शादी में शामिल होने के लिए आकाश अंबानी के साथ उनकी पत्नी डबोक एयरपोर्ट पहुंची. वहीं, बॉलीवुड सिंगर सलीम मर्चेंट भी उदयपुर पहुंचे. उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और पत्नी श्लोका मेहता के साथ हार्दिक और उनके परिवार ने लंच किया है.