दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

F1 : हेमिल्टन को सोचि में पोल पोजीशन, शूमाकर के रिकॉर्ड पर नजर

रूस ग्रां प्री की क्वॉलिफाइंग रेस में मर्सिडीज टीम के लुइस हेमिल्टन ने पहला, रेड बुल टीम के मैक्स वरस्टापेन ने दूसरा और मर्सिडीज टीम के दूसरे ड्राइवर वेटारी बोटास ने तीसरा स्थान हासिल किया.

हेमिल्टन
हेमिल्टन

By

Published : Sep 26, 2020, 10:31 PM IST

सोचि: मर्सिडीज के लुइस हेमिल्टन ने शनिवार को रूस ग्रां प्री में पोल पोजीशन हासिल कर ली है. ये हेमिल्टन का 96वां पोल पोजीशन है और उनकी नजरें अब जर्मनी के महान चालक माइकल शूमाकर के 91 रेस जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर है.

हालांकि हेमिल्टन दूसरे क्वार्टर में बाहर हो गए थे. ट्रैक लिमिट से छेड़खानी के चलते उनके दूसरे क्वार्टर के समय को रद कर दिया गया था जिसके कारण वो पीछे हो गए थे. यहां वो सेबास्टियन विटल से चौथे टर्न पर टकरा गए थे.

दोबारा शुरू होने पर हेमिल्टन ने दो सेंकेड के अंतर से लाइन क्रॉस कर ली. तीसरे क्वार्टर में उन्होंने चौथा सबसे तेज समय निकाला जिसमें पहले लैप में उन्होंने एक मिनट 31.391 सेकेंड का समय निकाला.

क्वार्टर-1 में उनकी टीम के साथ वेटारी बोटास ने पहला स्थान लिया था. वो तीसरे स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर मैक्स वरस्टापेन रहे. चौथे स्थान पर सर्जियो पेरेज, पांचवें स्थान पर डेनियल रिकाडरे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details