दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हेमिल्टन ने मर्सिडीज के साथ करार दो साल बढ़ाया - मर्सिडीज

मर्सिडीज एफ1 टीम द्वारा विज्ञप्ति जारी कर हेमिल्टन ने कहा, "ये विश्वास करना कठिन है कि इस अविश्वसनीय टीम के साथ काम करते हुए लगभग नौ साल हो गए हैं और मैं उत्साहित हूं कि हम अपनी साझेदारी को दो और वर्षों तक जारी रखने जा रहे हैं."

Hamilton extends Mercedes contract by two years
Hamilton extends Mercedes contract by two years

By

Published : Jul 4, 2021, 12:14 PM IST

लंदन:फॉर्मूला-1 विश्व चैंपियन लुइस हेमिल्टन ने मर्सिडीज के साथ 2023 तक अपना करार बढ़ा दिया है. ब्रिटेन के 36 वर्षीय ड्राइवर ने 2013 से अबतक मर्सिडीज के साथ सात में से छह विश्व खिताब जीते हैं.

मर्सिडीज एफ1 टीम द्वारा विज्ञप्ति जारी कर हेमिल्टन ने कहा, "ये विश्वास करना कठिन है कि इस अविश्वसनीय टीम के साथ काम करते हुए लगभग नौ साल हो गए हैं और मैं उत्साहित हूं कि हम अपनी साझेदारी को दो और वर्षों तक जारी रखने जा रहे हैं."

उन्होंने कहा, "हमने एक साथ बहुत कुछ हासिल किया है लेकिन हमें अभी भी बहुत कुछ हासिल करना है. मैं आभारी हूं कि कैसे मर्सिडीज ने हमारे खेल में विविधता और समानता में सुधार करने के लिए मेरे अभियान में मेरा समर्थन किया है."

ये भी पढ़ें- पैरालंपिक जनक के जन्मदिन पर जगमगाया Google Doodle

मौजूदा एफ1 सीजन में हेमिल्टन रेड बुल के मैक्स वेस्टरपेन के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details