टोक्यो:साल 2020 को कई मायनों में खेल की दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण साल कहा जा सकता था लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते सभी बड़े टूर्नामेंट स्थिगित हो गए हैं.
यहां तक कि 2020 टोक्यो ओलंपिक पर तो इसका इतना गहरा असर पड़ा कि ओलंपिक रिले तक का आयोजन जापान नहीं करवा पाया.
बता दें कि इस साल 2020 में होने वाले ओलंपिक को अगले साल के लिए टाल दिया गया जिसके बाद अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक इसके आयोजन का समय तय किया गया है.
हालांकि ओलंपिक कमेटी की ओर से ये कहा जा रहा था कि अगले साल किसी भी कारण के चलते तय समय पर ओलंपिक न हो सका तो ओलंपिक को इस बार के लिए रद कर दिया जाएगा.
इस वक्त पूरी दुनिया ओलंपिक के आयोजन का इंतजार कर रही है लेकिन जापान के लोग खुद अब ओलंपिक का स्वागत नहीं करना चाहते हैं.
जापान की मीडिया द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार, टोक्यो के 51.7% लोग अगले साल होने वाले ओलंपिक के आयोजन का विरोध कर रहे हैं.
टोक्यो के आधे से ज्यादा लोग नहीं चाहते कि अगले साल ओलंपिक हो