दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जिमनास्टिक : एफआईजी ने जीएफआई से मांगी निर्वाचक मंडल की सूची - electoral college vetted

एफआईजी ने भारतीय जीएफआई को पत्र लिखकर होने वाले चुनावों को लेकर निर्वाचक मंडल की सूची एनओसी और एफआईजी को भेजने को कहा है.

FIG

By

Published : Oct 4, 2019, 10:09 PM IST

नई दिल्ली :अंतरराष्ट्रीय जिमनास्टिक महासंघ ने भारतीय जिमनास्टिक महासंघ से आगामी चुनावों को लेकर निर्वाचक मंडल की सूची एनओसी और एफआईजी को तुरंत भेजने को कहा गया है. एफआईजी के महासचिव निकोलस बाउम्पाने ने जीएफआई के अध्यक्ष सुधाकर शेट्टी को पत्र लिखकर कहा है कि वह 3 नवंबर को होने वाले महासंघ के चुनावों से पहले यह सूची एनओसी के अध्यक्ष और आईओसी सदस्य नरेंद्र बत्रा के साथ एफआईजी को भेजे. इन दोनों से मंजूरी मिलने के बाद ही चुनावों की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.

जीएफआई

निकोलस ने अपने पत्र में लिखा, "3 नवंबर 2019 को होने वाली जीएफआई के चुनावों को लेकर जीएफआई, एनओसी और एफआईजी में संयोजन बना रहे और चुनावी प्रक्रिया में कोई परेशानी न आए इसलिए आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप निर्वाचक मंडल की सूची एनओसी अध्यक्ष और आईओसी सदस्य नरेंद्र बत्रा को और एफआईजी को मंजूरी के लिए भेजें."

पत्र में आगे लिखा गया है, "एक बार जब एनओसी के अध्यक्ष की मंजूरी मिल जाए तो इसकी प्रति एफआईजी को मंजूरी के लिए भेजी जाए. एक बार जब निर्वाचक मंडल को एनओसी अध्यक्ष की मंजूरी मिल जाए तो उसकी एफआईजी से मंजूरी मिलना भी तय है."

एफआईजी ने साथ ही कहा है कि वह चुनावों की देखरेख के लिए अपना प्रतिनिधि भेजेगी.

पत्र के मुताबिक, "साथ ही राष्ट्रीय महासंघ की मदद करने के लिए और चुनावों की देखरेख के लिए एफआईजी अपना प्रतिनिधि भेजेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details