ऩई दिल्लीः जिम्नास्ट दीपा कर्माकर (Dipa Karmakar) पर एंटी डोपिंग रूल्स वायलेशन के लिए 2 साल का बैन लगा है. मार्च में इंटरनेशनल जिम्नास्ट फेडरेशन ने उनके स्टेटस को सस्पेंड कर दिया था. उस समय सस्पेंशन को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आईं थीं. बताया जा रहा है कि ये अनुशासनहीनता या आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है या फिर एंटी डोपिंग वायलेशन भी हो सकती है.
वाडा के नियमों को किया उल्लंघन
सूत्रों ने बताया कि उन पर बैन इसलिए लगा है क्योंकि उन्होंने विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की वेयरबाउट्स गाइडलाइंस यानी अपने ठिकाने की जानकारी देने वाले नियमों का उल्लंघन किया था. हालांकि जिम्नास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया और नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने इस मामले पर अभी तक चुप्पी साध रखी है. एक रिपोर्ट के अनुसार दीपा कर्माकर 2021 से ही संस्पेंशन झेल रही हैं. हालांकि जिम्नास्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है.
कोच पर लग रहे आरोप