दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

63 साल के बुजुर्ग ने रचा इतिहास, 100 दिन में 5000 किलोमीटर साइकिल चलाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया नाम

कर्नाटक के हुबली में एक 63 साल के बुजुर्ग ने वो कर दिखाया है जो अच्छे-अच्छे युवा नहीं कर पाते हैं. उन्होंने रोजाना 50 किलोमीटर साइकिल चालकर 100 दिन में 5000 किलोमीटर साइकिल चलाई और इसी के साथ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.

gurumurthy matrangimath
गुरुमूर्ति मातरंगीमथ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 7:02 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 7:48 PM IST

हुबली:साइकिल चालने का शौक तो सभी को होता है. हर कोई कभी ना कभी साइकिल चलता है. बच्चे और युवा लोग साइकिल चलते हुए आम तौर पर देखे जाते हैं. लेकिन क्या हो जब को 63 साल का बुजुर्ग साइकिल चलाते हुए कुछ ऐसा कर जाए जो इतिहास के पन्नों में अमर हो जाए. उम्र सिर्फ एक नंबर है इस कहावत को गुरुमूर्ति मातरंगीमथ ने सही साबित कर दिया है. आप के अंदर अगर जूनून है कुछ कर गुजरने का, जोश है कुछ हासिल करने का तो आप जरूर कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके लिए आपको दुनियां भर में याद किया जाए.

Gurumurthy Matrangimath

ऐसा ही कुछ गुरुमूर्ति मातरंगीमथ ने कर दिखाया है. वो कर्नाटक के हुबली के रहने वाले है. 63 साल की उम्र में उन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. गुरुमूर्ति पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और साइकिलिंग में सफलता हासिल कर युवाओं के लिए एक आदर्श बन चुके हैं. उन्होंने 11 मई से 18 अगस्त तक 100 दिनों तक रोजाना 50 किमी साइकिल चलाकर कुल 5000 किमी की दूरी तय की है.

Gurumurthy Matrangimath

गुरुमूर्ति ने हर दिन सुबह 4 बजे से 8 बजे तक साइकिलिंग की. इस दौरान उन्होंने रोजाना 50 किमी की दूरी तय की और ये उपलब्धि हासिल की है. वो पहले भी 2020-21 और 2021-22 में हुबली साइकिल क्लब में आोयजित कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं और कई अवॉर्ड भी जीते थे. गुरुमूर्ति हुबली साइकिल क्लब के अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं.

गुरुमूर्ति मातरंगीमथ शुरुआत से ही क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल और टेनिस जैसे खेलों में रुचि रखते थे. लेकिन 60 साल की उम्र में उन्होंने स्वास्थ्य को पूरी तरह से ठीक रखने की दृष्टि से कुछ साइकिलिंग करने के बारे में सोचा. इसके बाद उनका वजन भी कम हुआ.साइकिल चलाने से शारीरिक रूप से स्वस्थ और पर्यावरण भी दुषित नहीं होता है. साइकिल क्लब के सदस्य सुब्रमण्यम ने गुरुमूर्ति की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि, 'उनकी उपलब्धि वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श है. उन्होंने ऐसा कर युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाया है.

ये खबर भी पढ़ें :National Games में हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने रचा इतिहास, दूसरी बार जीता गोल्ड, फाइनल में हरियाणा को 9 प्वाइंट से हराया
Last Updated : Nov 9, 2023, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details