रायपुर:आगामी 23 जुलाई से जापान में शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक को लेकर तैयारियां चरम पर हैं. छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा को भी ओलंपिक खेलों में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है.
गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी दी कि वो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार ओपनिंग सेरेमनी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
हालांकि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से अभी टोक्यो जाने को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है. होरा सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे.