दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कैरी चैलेंजर के फाइनल में अमेरिका के कुडला से भिड़ेंगे गुणेस्वरन

एटीपी चैलेंजर इवेंट के फाइनल में अमेरिका के डेनिस कुडला से भिडेंगे प्रजनेश गुणेस्वरन.

Prajnesh Gunneswaran
Prajnesh Gunneswaran

By

Published : Nov 15, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 1:27 PM IST

कैरी: भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेस्वरन एटीपी चैलेंजर इवेंट, एटलांटिक टायर चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में अमेरिका के डेनिस कुडला से भिडेंगे. गुणेस्वरन को सेमीफाइनल में डेनमार्क के मिखाइल टोरपेगार्ड के खिलाफ वॉकओवर मिला जिसके कारण वह फाइनल में पहुंचे.

इसके पहले, प्रजनेश ब्राजील के थॉमस बेलुस्सी को 3-6, 7-5, 7-6(5) हरा कर सेमीफाइनल में आए थे. दूसरे राउंड में उन्होंने अमेरिका का जैक सॉक को मात दी थी.

इस भारतीय तेज गेंदबाज को लेकर जेसन गिलेस्पी ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा 'सुपरस्टार' बन करियर खत्म करेंगे

इस टूर्नामेंट में भारत के रामकुमार रामनाथन ने भी हिस्सा लिया था, लेकिन एकल मुकाबले में रूस के तेयमुराज गाबाश्वीलि से हार कर बाहर हो गए थे. वहीं युगल मुकाबले में वह आंद्रे गोरानसन के साथ उतरे थे जहां हंटर रीसे और सेम वेरबीक की जोड़ी ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

Last Updated : Nov 15, 2020, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details