कैरी: भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेस्वरन एटीपी चैलेंजर इवेंट, एटलांटिक टायर चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में अमेरिका के डेनिस कुडला से भिडेंगे. गुणेस्वरन को सेमीफाइनल में डेनमार्क के मिखाइल टोरपेगार्ड के खिलाफ वॉकओवर मिला जिसके कारण वह फाइनल में पहुंचे.
इसके पहले, प्रजनेश ब्राजील के थॉमस बेलुस्सी को 3-6, 7-5, 7-6(5) हरा कर सेमीफाइनल में आए थे. दूसरे राउंड में उन्होंने अमेरिका का जैक सॉक को मात दी थी.