गुलमर्ग (जम्मू और कश्मीर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दूसरे खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के 11:50 बजे के उद्घाटन के पहले खेल मंत्री रिजिजू ने कहा कि खिलाड़ियों ने आगामी शीतकालीन खेलों के लिए अच्छी तैयारी की है और शो का आयोजन बड़े उत्साह से किया जाएगा.
रिजिजू ने एक वीडियो में कहा, "आज खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2021 का उद्घाटन है. हम खेलो इंडिया विंटर गेम्स का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं. जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल के साथ मिलकर खेल मंत्रालय विंटर गेम्स का आयोजन कर रहा है."