बाकू/चेन्नई :अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ- FIDE द्वारा विश्वलाइव रेटिंग रैंकिंग जारी कर दी गई है. ताजा लाइव रेटिंग रैंकिंग में भारत के गुकेश डी ने अपने आदर्श विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने यह उपलब्धि फीडे शतरंज विश्वकप के तीसरे दौर के क्वालीफाई करने के बाद हासिल की है. Gukesh D ने विश्व कप के दूसरे दौर के मैच में अजरबैजान के मिसरतदीन इस्कंदरो ( Misratdin Iskandarov ) पर जीत दर्ज की है.
गुकेश डी ने मिसरतदीन इस्कंदरो को 44 चालों में हराकर अपने चैस कौशल का परिचय दिया, उनकी इस जीत ने उनके लाइव रेटिंग अंकों को 2755.9 तक बढ़ा दिया, जो कि विश्वनाथन आनंद की लाइव रेटिंग 2754.00 से ज्यादा है. D Gukesh 2750 की लाइव रेटिंग हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के पहले खिलाड़ी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मैग्नस कार्लसन के नाम था जो की 2011 से नंबर वन खिलाड़ी बने हुए हैं.
विश्व शतरंज चैंपियनशिप क्वालीफायर टूर्नामेंट: अगर फीडे की मंथ मंथली लिस्ट की बात करें तो उसमें गुकेश डी विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी हैं, जिसकी गणना दैनिक प्रदर्शन के आधार पर की जाती है. 25 अगस्त तक चलने वाला विश्वकप विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए लिए क्वालीफायर टूर्नामेंट टूर्नामेंट भी है. चेसबेस इंडिया के अनुसार इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 17 भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिनमें निहाल सरीन, गुकेश डी , विदित गुजराती, अर्जुन एरीगैसी, आर प्रगनानंद, नंदिधा पी वी, अभिमन्यु पुराणिक , अधिबान बी, कार्तिक वेंकटरमण, हरिका द्रोणावल्ली, हर्ष भरतकोटि , कोनेरू हंपी , वैशाली आर , मैरी एन गोमेश , दिव्या देशमुख, प्रियंका नुटाक्की और एसएल नारायणन हैं.