चेन्नई:भारत के 16 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश (D Gukesh) ने एमचेस आनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट (Aimchess Rapid online chess tournament) के नौवें दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) को हरा दिया और वह विश्व चैम्पियन को हराने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.
चेन्नई के गुकेश ने सफेद मोहरों से खेलते हुए 29 चालों में जीत दर्ज की. अब वह 12 दौर के बाद पोलैंड के जान क्रिस्टोफ डुडा (25 अंक) और अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव (23 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर हैं. गुकेश के 21 अंक हैं.
इससे एक दिन पहले भारत के 19 साल के अर्जुन एरिगेसी ने कार्लसन को हराया था. मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर ने ट्वीट किया, गुकेश विश्व चैम्पियन कार्लसन को हराने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बन गया. शाबाश. गुकेश की उम्र 16 साल चार महीने और 20 दिन है. पिछला रिकॉर्ड आर प्रज्ञानानंदा के नाम था जिन्होंने फरवरी में एयरथिंग्स मास्टर्स में कार्लसन को हराया तब उनकी उम्र 16 साल, छह महीने और 10 दिन थी.