अहमदाबाद:गुजरात की छह महिला खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक के लिए जाने वाले भारतीय दल का हिस्सा हैं. बीते दिन बुधवार को राज्य सरकार ने इन सभी खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपए की वित्तीय मदद करने की घोषणा की.
विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इन छह खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए 10-10 लाख रुपए की मदद करने का फैसला किया और उन्हें शुभकामनाएं भी दीं.
यह भी पढ़ें:Fina ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले रूस के 2 तैराकों को निलंबित किया