दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Fastest 100 Metres in High Heels : स्पेन के धावक ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, हाई हील्स में दौड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड - स्पेन एथलीट क्रिश्चियन रॉबर्टो लोपेज रोड्रिग्ज

Athlete Runs Fastest 100 Metres in High Heels : स्पेन के एक एथलीट ने चीते जैसी फुर्ती दिखाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. धावक क्रिश्चियन रॉबर्टो लोपेज रोड्रिग्ज ने हाई हील्स पहनकर 12.82 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ को पूरा करने का कारनामा किया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Spanish athlete Christian Roberto Lopez Rodriguez
स्पेन के एथलीट क्रिश्चियन रॉबर्टो लोपेज रोड्रिग्ज

By

Published : Jun 27, 2023, 10:02 AM IST

Updated : Jun 27, 2023, 10:31 AM IST

नई दिल्ली : वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना इतना आसान नहीं होता है. अगर आपके हौसलों की उड़ान ऊंची है तो आपको कोई नहीं रोक सकता है. इस बात को स्पेन के एथलीट क्रिश्चियन रॉबर्टो लोपेज रोड्रिग्ज ने सच साबित कर दिखाया है. उन्होंने 100 मीटर की दौड़ लगाकर अपने नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया है. दुनिया में जब भी सबसे तेज दौड़ने वाले धावकों का जिक्र होता है उस समय उसैन बोल्ट का नाम जरूर आता है. एथलीट उसैन बोल्ट जमैका के रनिंग चैंपियन है. बोल्ट ने भी 100 मीटर की दौड़ में कई उपलब्धियां हासिल की हैं.

हाई हील्स में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
100 मीटर रनिंग चैंपियन उसैन बोल्ट के रिकॉर्ड से कुछ सेकेंड पीछे रह गए स्पेन क्रिश्चियन रॉबर्टो ने अनोखी दौड़ का नजारा पेश किया है. रॉबर्टो ने हाई हील्स सैंडल पहनकर 100 मीटर की दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. 34 साल के रॉबर्टो का यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. अभी तक इस वीडियो को करीब 55 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में स्पेन के रॉबर्टो लोपेज चीते की तरह फुर्ती दिखाकर दौड़ते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर लगातार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियांए दे रहे हैं.

उसैन बोल्ट के रिकॉर्ड के करीब क्रिश्चियन रोबर्टो
एथलीट क्रिश्चियन रोबर्टो लोपेज रॉड्रीग्ज का वीडियो शुक्रवार 23 जून का है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि क्रिश्चियन रोबर्टो लेडीज की हाई हील्स पहनकर तेज रनिंग कर रहे हैं. उन्होंने 2.76 इंच की स्टिलेटो हील्स पहनकर 100 मीटर की दौड़ को 12.82 सेकंड में पूरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. अब रोबर्टो उसैन बोल्ट के रिकॉर्ड से 3.4 सेकंड पीछे हैं. इसके चलते लोग क्रिश्चियन रोबर्टो की तुलना उसैन बोल्ट से कर रहे हैं. इसके लिए रोबर्टो को खूब सराहना मिल रही है.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 27, 2023, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details