नई दिल्ली : वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना इतना आसान नहीं होता है. अगर आपके हौसलों की उड़ान ऊंची है तो आपको कोई नहीं रोक सकता है. इस बात को स्पेन के एथलीट क्रिश्चियन रॉबर्टो लोपेज रोड्रिग्ज ने सच साबित कर दिखाया है. उन्होंने 100 मीटर की दौड़ लगाकर अपने नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया है. दुनिया में जब भी सबसे तेज दौड़ने वाले धावकों का जिक्र होता है उस समय उसैन बोल्ट का नाम जरूर आता है. एथलीट उसैन बोल्ट जमैका के रनिंग चैंपियन है. बोल्ट ने भी 100 मीटर की दौड़ में कई उपलब्धियां हासिल की हैं.
हाई हील्स में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
100 मीटर रनिंग चैंपियन उसैन बोल्ट के रिकॉर्ड से कुछ सेकेंड पीछे रह गए स्पेन क्रिश्चियन रॉबर्टो ने अनोखी दौड़ का नजारा पेश किया है. रॉबर्टो ने हाई हील्स सैंडल पहनकर 100 मीटर की दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. 34 साल के रॉबर्टो का यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. अभी तक इस वीडियो को करीब 55 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में स्पेन के रॉबर्टो लोपेज चीते की तरह फुर्ती दिखाकर दौड़ते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर लगातार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियांए दे रहे हैं.