दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

UFC 246 : कोनोर मैकग्रेगर ने की दमदार वापसी, सिर्फ 40 सेकेंड में डोनाल्ड सेरोन को किया नॉकआउट - डोनाल्ड सेरोन

कोनोर मैकग्रेगर ने यूएफसी में शानदार वापसी करते हुए सिर्फ 40 सेकेंड में डोनाल्ड सेरोन को हरा दिया. मैकग्रेगर ने सेरोन को नॉकआफट कर ये मैच जीता.

Conor Mcgregor knocks out Donald Cerrone
Conor Mcgregor knocks out Donald Cerrone

By

Published : Jan 19, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 2:28 PM IST

लॉस वेगस (यूएस): आयरिश मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के फाइटर कोनोर मैकग्लोर ने रविवार को टी-मोबाइल एरिना में अल्टीमेट फाइटिंग चैलेंज (UFC) 246 में जीत दर्ज की और डोनाल्ड सेरोन को हराया.

40 सेकेंड में हराया

वेल्टरवेट श्रेणी में, मैक्ग्रेगर अपने सर्वश्रेष्ठ पर थे और पूरी तरह से सेरोन पर हावी था. उन्होंने पहले दौर के केवल 40 सेकंड में सेरोन को बाहर कर दिया. कोनोर मैकग्रेगर ने 15 महीने बाद रिंग में वापसी की थी. कोनोर मैकग्रेगर ने पहला पंच डोनाल्ड सेरोन की नाक पर मारा.

जीत के साथ की वापसी

मैकग्रेगर ने डोनाल्ड सेरोन को सिर पर किक से रोका और शनिवार रात को UFC 246 में पहले राउंड में सेरोन को 40 सेकंड के अंदर ही हरा दिया. इसी के साथ कोनोर मैकग्रेगर ने 2016 के बाद अपनी पहली जीत के साथ मिश्रित मार्शल आर्ट में अपनी वापसी की घोषणा की. मैक्ग्रेगर ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और मैं यहां से बाहर निकल आया हूं." मैं अच्छे शेप में हूं.

वर्ष 2018 में खबीब नूरमगोमेदोव ने आयरिशमैन को बाहर कर दिया गया था और उसके बाद से मैक्ग्रेगर की ये पहली लड़ाई थी. मैकग्लोर एक बहुत ही बहुमुखी फाइटर है. मैक्ग्रेगर ने बॉक्सिंग की दुनिया में भी कदम रखा. उन्होंने 2017 में फ्लॉयड मेवेदर से मुकाबला किया था. हालांकि, उन्हें मेवेदर ने बाहर कर दिया था.

Last Updated : Jan 19, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details