एशियाई एथलेटिक्स : गोमती ने 800 मीटर में भारत को दिलाया स्वर्ण - गोमती मारिमुथु
भारतीय एथलीट गोमती मारिमुथु ने यहां जारी 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सोमवार को स्वर्ण पदक हासिल किया.
gomti marimuthu
दोहा : गोमती ने खलीफा स्टेडियम में प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में 2: 02.70 मिनट का अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
चैम्पियनशिप में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है. चीन की चुनयू वांग ने 2:02.96 मिनट के साथ रजत पदक जीता. शिवपाल सिंह ने 86.23 मीटर का थ्रो फेंककर भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता है.