दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला गोल्फ : तवेशा मलिक ने जीता डब्ल्यूपीजीटी का खिताब - तवेशा मलिक

डब्ल्यूपीजीटी के 13वें चरण का खिताब तवेशा मलिक ने अपने नाम कर लिया है. उन्होंने कुल 217 के स्कोर के साथ खिताब जीता.

WPG tour

By

Published : Aug 31, 2019, 1:24 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:37 PM IST

गुरुग्राम: तवेशा मलिक ने हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 13वें चरण का खिताब अपने नाम कर लिया है. यहां के डीएलफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले गए इस चरण में तवेशा ने तीसरे और आखिरी दिन शुक्रवार को 74 का स्कोर किया. तवेशा की ये इस सीजन में तीसरी जीत है. इससे पहले वो तीसरे और आठवें चरण में जीत हासिल कर चुकी हैं. उन्होंने कुल 217 के स्कोर के साथ खिताब जीता.

तवेशा मलिक

दूसरे दिन का अंत पहले स्थान के साथ करने वाली दीक्षा डागर ने रिद्धिमा दिलावरी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं. गौरिका बिश्नोई ने आखिरी दिन 75 का स्कोर कर चौथा स्थान हासिल किया. नेहा त्रिपाठी (75), वाणी कपूर (74) क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर रहीं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details