दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19 से संक्रमित हुए शीर्ष भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया - गोल्फर एसएसपी चौरसिया

शीर्ष भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया ने कहा कि मुझमें कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था. लेकिन आव्रजन आवश्यकता के लिए मुझे कोविड-19 परीक्षण कराना पड़ा और शुक्रवार को आई रिपोर्ट में मैं पॉजिटिव था.

SSP Chawrasia
SSP Chawrasia

By

Published : Aug 3, 2020, 1:22 PM IST

कोलकाता: शीर्ष भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां अपने घर में पृथकवास में है.

उन्होंने कहा कि कोराना वायरस के चपेट में आने के कारण यूरोपीय टूर में प्रतिस्पर्धा करने की उनकी योजना को झटका लगा है.

लगातार दो बार इंडियन ओपन सहित यूरोपीय टूर के चार खिताब जीतने वाले चौरसिया रॉयल कलकत्ता गोल्फ कोर्स में अभ्यास कर रहे थे और उन्हें इस सप्ताह इंग्लैंड रवाना होना था.

एसएसपी चौरसिया

इस 42 साल के खिलाड़ी ने मीडिया से कहा कि मुझमें इस बीमारी का कोई लक्षण नहीं था. लेकिन आव्रजन आवश्यकता के लिए मुझे कोविड-19 परीक्षण कराना पड़ा और शुक्रवार को आई रिपोर्ट में मैं पॉजिटिव था. मैं उसी समय से घर में पृथकवास पर हूं.

चौरसिया ने ट्रेनिंग फिर से शुरू होने की बात पर कहा, 'मैं मल्टी विटामिन ले रहा हूं और पूरी तरह से ठीक हो रहा हूं, लेकिन अब मुझे इंतजार करना होगा और देखना होगा. यह निर्भर करता है कि पूरी तरह से ठीक होने में कितना समय लगता है.'

एसएसपी चौरसिया

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दो अगस्त को सुबह करीब 8 बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 18 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 11.86 लाख से अधिक लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 52,972 मामले सामने आए हैं और 771 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 35 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details