नई दिल्ली :गोल्फर अर्जुन भाटी (Arjun Bhati) को एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2022 (Emerging Player Of The Year 2022) चुना गया है. प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) ने यह खिताब अर्जुन को देने की घोषणा की. वर्ष 2022 में 150 सीनियर खिलाड़ियों के बीच गोल्फ के विभिन्न टूर्नामेंट में अर्जुन भाटी ने शानदार प्रदर्शन किया है. अर्जुन भाटी तीन बार जूनियर विश्व गोल्फ चैंपियन रह चुके हैं.
रैंकिंग में हैं 25वें स्थान पर
सीनियर श्रेणी में 15 खिलाड़ी एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर की दौड़ में थे, लेकिन अर्जुन भाटी ने सभी को पछाड़ दिया. अर्जुन भाटी ने हाल ही में गुरुग्राम (Gurugram) में एशियन टूर गोल्फ टूर्नामेंट खेला था, जिसमें तीसरे स्थान पर रहे थे. उनका गोल्फ में 25वां रैंक है. कुछ महीन पहले ही उन्होंने सीनियर श्रेणी में प्रवेश किया था.
पीएम भी हैं प्रशंसक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन और 16 बार के नेशनल चैंपियन अर्जुन भाटी की प्रशंसा कर चुके हैं. मन की बात में मोदी ने अर्जुन की तारीफ की थी. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित कर चुके हैं. विराट कोहली फाउंडेशन ने भी अर्जुन भाटी को सम्मानित किया था. अर्जुन विराट कोहली फाउंडेशन के सदस्य भी हैं.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल, देहरादून के अस्पताल में भर्ती
कोविड में की थी मदद
अर्जुन भाटी ने कोरोना महामारी के समय में लोगों की काफी मदद की थी. उन्होंने अपनी कई चीजों को बेचकर धन जुटाया था और उससे लोगों की सहायता की थी. उन्होंने जूनियर गोल्फ चैंपियनशिप की ट्रॉफी 4.30 लाख और जूतों को 3.50 लाख में बेच कर धन जुटा जरूरतमंद लोगों को जरूरी सामान पहुंचाया था. वहीं लोगों को भी कोविड में लोगों की सहायता करने के लिए दान करने की अपील की थी. अर्जुन ने लगभग 85 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में जमा कराए थे.