लंदन: मौजूदा विजेता टाइगर वुड्स ने अगस्ता मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन चार अंडर 68 का स्कोर दिया है. वो 65 का स्कोर करने वाले पॉल कासे से तीन शॉट पीछे हैं. कासे ने दिन का अंत पहले स्थान पर रहते हुए किया.
ये भी पढ़े- Golf: करणदीप ने चार शॉट की बढ़त बनाई
वुड्स ने पार स्कोर के साथ शुरुआत की लेकिन फिर बारिश ने गुरुवार को तीन घंटे का खेल रोक दिया. मेजर टूर्नामेंट्स के बीते 106 राउंड में ये वुड्स का पहला बोगी फ्री राउंड रहा. साथ ही ये अगस्ता नेशनल में 2008 के बाद से उनका पहला बोगी फ्री राउंड हरा.