दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कार दुर्घटना में घायल हुए गोल्फर टाइगर वुड्स, अस्पताल में भर्ती - Tiger Woods latest news

वुड्स के साथी मार्क स्टाइनबर्ग ने कहा एक्सीडेंट से वुड्स के पैर में चोट लगी है, वह अभी भी सर्जरी करा रहे हैं. साथ ही घटना की गोपनीयता बनाने और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.

Tiger Woods
Tiger Woods

By

Published : Feb 24, 2021, 6:26 AM IST

Updated : Feb 24, 2021, 3:41 PM IST

लॉस एंजेलिस : गोल्फ सुपरस्टार टाइगर वुड्स अमेरिका के लॉस एंजेलिस में एक कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार देर रात तक उनकी सर्जरी चल रही थी. उन्हें पैरों में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं.

कार दुर्घटना में घायल हुए गोल्फर टाइगर वुड्स, देखिए वीडियो

लॉस एंजेलिस शेरिफ के डिप्टी कार्लोस गोंजालेज ने कहा, "मैं कहूंगा कि यह बहुत अच्छी बात रही कि मिस्टर वुड्स इससे जिंदा बाहर निकल आए."

लॉस एजेंसी काउंटी के अधिकारियों ने कहा कि 45 वर्षीय वुड्स होश में थे और बात करने में सक्षम थे जब दुर्घटना के बाद पहला व्यक्ति सुबह 7.18 बजे घटनास्थल पर पहुंचा. वुड्स के दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हैं.

वीडियो

गोंजालेज ने कहा, "टाइगर मुझसे बात करने में सक्षम हैं. वुड्स अविश्वसनीय रूप से शांत दिखाई दिए, क्योंकि वह सदमे में थे."

एक स्थानीय निवासी ने पुलिस को सुबह 7.12 बजे कॉल किया और शेरिफ की टीम सुबह 7.18 बजे दुर्घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने 7.22 बजे अग्निशमन विभाग को फोन किया, जिन्होंने कार के शीशे को काटकर वुड्स को बाहर निकाला.

वुड्स के साथ यह तीसरी कार दुर्घटना है. पहली दुर्घटना 2009 में हुई थी जब उनकी एसयूवी एक पेड़ से टकरा गई थी. मई 2017 में, फ्लोरिडा पुलिस ने उन्हें तब गिरफ्तार किया था जब वो खड़ी कार के स्टीयरिंग व्हील पर सोते हुए पाए गए.

Last Updated : Feb 24, 2021, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details